दिमागी पहेलियाँ | Brain Teasers in Hindi | Brain Puzzle questions in Hindi
1. पहेली-1 + 1 = 3 कब होते है ?
जवाब-जब आप सवाल गलत पूछते है
2. पहेली-ऐसी कौन सी सब्जी है
जिसमें ताला और
winkचाबी दोनों आते हैं?
जवाब-लौकी (LOCK-KEY)
3. पहेली-ऐसी कौन सी चीज है
जिसके पास रिंग तो है
लेकिन पहने के लिए ऊँगली नहीं है ?
जवाब-मोबाइल
4. पहेली-वो कौन सी चीज़ है ,
जो फ्रीज़ में रखने के बाद भी
गरम रहती है?
जवाब-गरम मसाला
5. पहेली-एक चले चिता के चाल,
sadदूजा घोड़ा होय।
तीसर चले हाथी के चाल,
फिर भी सामना होय।।
जवाब-घड़ी
6. पहेली-नहीं किसी का हानि करवाता ,
बराबर बंटवारा करके देता।
जवाब-तराजू
7. पहेली-कौन गली, कौन खेत पहाड़ी,
खड़ा रहता हूँ सीना तान ।
मेरे से है जग उजियारा,
सब मौसम मेरा एक समान ।
जवाब-बिजली का खम्भा
8. पहेली-मैं हरी मेरे बच्चे काले ,
मुझे छोड़ बच्चे को खाए ।
जवाब-इलायची
9. पहेली-ऐसा कौन सा वाहन है
जो आपके ऊपर से चला जाता है
फिर भी आपको कुछ नही होता है ।
जवाब-हवाई जहाज
10. पहेली-एक पक्षी रहे बिना सिर के,
पंख रहे हजार।
उड़ न सके ओ फिर भी ,
लगा रहे बाजार।।
जवाब-किताब
11. पहेली-एक फोटोग्राफर ऐसा
जो बारिश होने पर ही फोटो खींचे।
बताओ कौन.. ?
जवाब-बिजली
12. पहेली-हवा लगे सो मर जाऊं,
धूप लगे सो जी जाऊं.।
जवाब-पसीना
13. पहेली-एक शहर रस से भरा,
छूना चाहो तीर चुभा ।
बताओ क्या..?
जवाब-मधुमक्खी और छत्ता
14. पहेली-जंगल में पेड़ घनघोर,
रोज काटो चक-चक ।
फिर भी उगे फट-फट ।।
जवाब-दाढ़ी
15. पहेली-उस पक्षी का नाम बताइए
जिसका मतलब
अंग्रेजी में ज्यादा होता है ?
जवाब-मोर (More=ज्यादा)
16. पहेली-ऐसी कौन सी फिश (मछली) है
जो पानी में तैर नहीं सकती ?
जवाब-सेल्फिश
17. पहेली-ऐसी कौन-सी चीज है
जो पैदा तो समुद्र में होती है
लेकिन रहती घर में है ?
जवाब-नमक
18. पहेली-किस प्रकार के रूम (room) में
कोई दरवाजा नहीं होता ।
जवाब-मशरूम (Mushroom)
19. पहेली-आपसे एक प्रश्न पूछा रहा हूँ,
उत्तर क्या है ।
जवाब-इसमे आप से प्रश्न नही पूछा जा रहा है
उत्तर ही क्या है
20. पहेली-वो कौन सी चीज़ है
जिसे खाने के लिए खरीदते हैं
लेकिन उसे खाते नहीं
लगाओ दिमाग ???
जवाब-प्लेट
21. पहेली-छोटा-सा फ़क़ीर,
जिसके पेट में लकीर..!
जवाब-गेहूं
22. पहेली-ऐसी कौन सी चीज है
जिसके पंख नहीं हैं
फिर भी वह हवा में उड़ती है.,
हाथ नहीं हैं फिर भी वह लड़ती है?
जवाब-पतंग
23. पहेली-ऐसी कौन-सी चीज है
जो है तो सोने की
लेकिन सोने से बहुत सस्ती है ?
जवाब-चारपाई
24. पहेली-दो सुन्दर लड़के,heart
indecisionदोनों एक रंग के
एक अगर बिछड़ जाए,
तो दूसरा काम न आए..?
जवाब- जूते
25. पहेली-गोल-गोल है मेरी काया,
हर नारी का रूप बढ़ाया,कांच है मेरे अंग-अंग में
मैं मिलती हर एक रंग में,ठेस लगे तो चकनाचूर
चाहे मुझको परी या हूर बतलाओ मैं कौन हुजूर.?
जवाब-चूड़ी
26. पहेली-कौन-सी चीज लड़की का नाम भी है
और उसका श्रृंगार भी है?
जवाब-काजल, पायल, बिंदु
27. पहेली-ऐसी कौन सी जगह है
जहाँ सड़क है लेकिन गाड़ी नहीं है.
जंगल है लेकिन पेड़ नहीं है.
शहर है लेकिन घर नहीं है?
जवाब-नक्शा (Map)
28. पहेली-वह कौन-सी चीज है
जिसे आप अपने दायें हाथ में पकड़ सकते हैं
लेकिन बायें में नहीं?
जवाब-बायां हाथ (Left hand)
29. पहेली-सूर्य ने पृथ्वी पर अभी तक
क्या नही देखा है?
जवाब-अंधेरा
30. पहेली-कौन-सी चीज के बिना
लड़की की शादी नही हो सकती?
जवाब-दूल्हा (Groom)
31. पहेली-पेन नहीं हूँ पर लिखता हूँ
गाड़ी नहीं हूँ पर चलता हूँ
घड़ी नहीं हूँ पर टिक टिक करता हूँ !!
जवाब-टाइपराइटर।
32. पहेली-बेशक न हो हाथ में हाथ
जीता है फिर भी आपके साथ।
जवाब-परछाई
33. पहेली-काला रंग मेरी है शान,
सबको मैं देता हूँ ज्ञान।
शिक्षक करते मुझ पर काम,
नाम बताकर बनो महान।
जवाब-ब्लैकबोर्ड (Blackboard)
34. पहेली-वह कौन सा दान है
जो अमीर हो या गरीब
हर कोई करता है ?
जवाब-मातदान और कन्यादान
35. पहेली-कोर्ट कचहरी या थाना हो
हर जगह लोग मुझे खाते हैं।
दिखता हूं न मैं फलता हूं
फिर भी मुझसे काम चलाते हैं।
जवाब-कसम
36. पहेली-ऐसी कौन-सी चीज है
जो कभी घटती नहीं है ?
जवाब-उम्र
37. पहेली-जंगल में है मायका,
गाव में है ससुराल |
गाव आई दुल्हन ,
उठ कर चला बवाल ||
जवाब-झाड़ू
38. पहेली-एक इंसान की
चिलाने की आवाज
अधिकतम कितनी दूरी तक सुनाई देती है|
जवाब-180 मीटर
39. पहेली-जन्म दिया रात ने,
सुबह ने किया जवान।
दिन ढलते ही,
निकल गई इसकी जान।।
जवाब-समाचार-पत्र
40. पहेली-दिन में सोये,
रात में रोये,
जितना रोये उतना खोये..!
जवाब-मोमबत्ती
41. पहेली-ना कभी किसी से किया झगड़ा
ना कभी करी लड़ाई
फिर भी होती रोज पिटाई..!
जवाब-ढोलक
42. पहेली-जा जोड़ें तो बने जापान ,
बड़े बड़ों की मुँह की शान
बनारसी यह जाना जाता,
दावतों की शोभा बढाता !
जवाब-पान
43. पहेली-हाथ लिए दस दस को काटे
जब बिगड़े तो पत्थर चाटे !
जवाब-चाक़ू
44. पहेली-ऐसा कौन-सा जीव है
जिसका दिमाग उसके
शरीर से बड़ा होता है ?
जवाब-चींटी
45. पहेली-सभी खाली जगह में एक ही शब्द आएगा-
एक __औरत__पर बैठकर __गीत
गा रही थी।
उस __से दूर-दूर तक बस___ही
दिखाई देती थी।
जवाब-पहाड़ी
46. पहेली-वो कौन सा काम है
जिसे आदमी अपनी ज़िन्दगी में सिर्फ
एक बार ही करता है
लेकिन औरत हर रोज करती है ?
जवाब-माँग में सिन्दूर भरना
47. पहेली-एक ऐसा शब्द का नाम बताइए
जिसका पहला अक्षर काट दे तो भगवान का नाम
मध्य काट दे तो फल का नाम और
अन्तिम काट दे तो शस्त्र का नाम बन जाये?
जवाब-आराम
48. पहेली-टोपी हरी और काला बाना,
सिर पर बैठे शहर को जाना।
गली-गली में शोर मचाना,
अच्छा लगता इसको खाना॥
जवाब-बैंगन
49. पहेली-ऐसी कौन सी चीज है जो सुबह हरी,
दोपहर को काली,
शाम को नीली और
रात को हरी दिखाई देती है ?
जवाब-बिल्ली की आँख
50. पहेली-अंग्रेजी का ऐसा कौन सा शब्द है
जो डेढ़ किलोमीटर लम्बा है ?
जवाब-मील (Mile)