जासूसी पहेलियाँ | Detective puzzles in Hindi | Hindi paheliyan with answers

जासूसी पहेलियाँ | Detective puzzles in Hindi | Hindi paheliyan with answers

 

1. पहेली-मनोज एक कमरे में फंस गया है,
जिस से निकलने के लिए उसे 3 में से एक दरवाजा को चुनना है?
पहले दरवाजे के पीछे हत्यारें है जो मनोज को तुरंत मार देंगे.
दूसरे दरवाजे को खोलते ही 20 फीट आग की लपटें है.
तीसरे दरवाजे के पीछे एक शेर है जो 2 साल से भूखा है.
अब बताइए,मनोज को कौन-सा दरवाजा चुनना चाहिये ?
जवाब-मनोज को तीसरा दरवाजा चुनना चाहिये.
क्योकि उसमे शेर है जो 2 साल से भूखा है तो जरा सोचिये, वो 2 साल से भूखा शेर क्या आज तक जिन्दा होगा।

2. पहेली-एक बार एक लड़की एक तैंतालीसवीं (43) मंज़िल की
खिड़की अंदर से साफ़ रही थी
और वो अचानाक खिड़की से कुद जाती है,
बता दे कि वो किसी रस्सी से भी नहीं बंधी थी..
बताओ वो कैसे बची..?
जवाब-लड़की खिड़की से बालकनी में कूदती है
जिससे वो खिड़की बाहर से भी साफ़ कर सके।

3. पहेली-एक सेब के पेड़ के नीचे 5 लोग बैठे थे.
पहला गूंगा,दूसरा अँधा,
तीसरा बहरा,चौथा दोनों हाथ से लाचार
और पांचवा दोनों पैरों से परेशान.,.
बताइए, आम गिरेगा तो कौन सबसे पहले उठाएगा ?
जवाब-सेब के पेड़ से आम नहीं गिर सकता।

4. पहेली-सर्दियों के समय में अनुज एक बेहद ही ठन्डे कमरें में कैद हो गया.
जहां से बाहर निकलने का कोई रास्ता नहीं था.
लेकिन कमरें में अनुज को एक तेल की चिमनी , मोमबत्ती और लकड़ी का चूल्हा दिखा.
इसी के साथ अनुज को एक मचिक की तिल्ली भी मिली.
अब बताइए अनुज क्या चीज पहले जलाएगा?
जवाब-मचिक की तिल्ली
क्योकि वो सबसे पहले तिल्ली जलाएगा उसके बाद कुछ और।

5. पहेली-एक बार एक आदमी पुलिस को कहता है
कि उसका सीक्रेट ब्लू प्रिंट चोरी हो गया है.जब वो रात में घर पर काम कर रहा था
अचानक लाइट चली गयी तो उसने कैंडल जलाई,
और तभी अचानक दरवाजे की घंटी बजी तब उसने दरवाजा खोला,
जब उसने वापस आकर देखा तो उसका ब्लू प्रिंट चोरी हो गया था।
लेकिन पुलिस समझ चुकी है कि ये झूठ बोल रहा है।
अब आपको ये बताना है कि पुलिस कैसे समझी कि ये झूठ बोल रहा है ….?
जवाब-जब लाइट ही नहीं थी तो डोर बेल (Doorbell) बजने का तो कोई सवाल नहीं उठता।

6. पहेली-एक जलते हुए घर के पास 3 आदमी खड़ें थे.
वहां से गुजरते हुए एक व्यक्ति ने उन्हें पीछे घसीट दिया.
लेकिन..फिर भी उस व्यक्ति को जेल हो गयी.बताओ क्यों ?
जवाब-वह तीन व्यक्ति फायर ब्रिगेड के थे ।

7. पहेली-एक बार संडे को बारिश में एक छोटे से शहर में एक्सीडेंट हो जाता है
जिसमे एक रेड मिनी बस एक लड़की को हिट कर देती है.
पुलिस को मिनी बस के 3 मालिक मिलते है,,
पहला महेश-महेश ने कहा वो पेंट(Paint) कर रहा है और पेंट करना उसका शौक भी है
दूसरा तरुण-वो बताता है कि उसका दोस्त और वो दोनों वीडियो गेम खेल रहे थे.
तीसरी टीना- टीना बताती है कि उस टाइम वो शॉपिंग कर रही थी
तो अब आपको बताना है इन तीनो में से कौन झूठ बोल रहा है?

जवाब-महेश क्योकि जब बारिश हो रही थी तो वो कैसे पेंट कर रहा था।

8. पहेली-दो लड़कियाँ एक जंगल में फस जाती है …
एक लड़की मधुमखियों के बीच में ….
और दूसरी लड़की भालू के बीच में ….
क्या आप बता सकते है दोनों लड़कियों में से किसके बचने की संभावना ज्यादा है ?
जवाब-मधुमखियों के बीच वाली,
अगर आप मधुमखियों से एलेरजिक है तो ही प्रॉब्लम हो सकती सकते है…
क्योकि 1000 मधुमखियों का हमला नॉर्मल इंसान आराम से सह सकता है….
लेकिन भालू से बचना थोड़ा मुश्किल होता है …।

9. पहेली-एक टेररिस्ट हवाई जहाज को हाईजैक कर लेता है….
हवाई जहाज और उसमे जो यात्रियों (पैसेंजर) है उन्हें सही सलामत छोड़ने के लिए …
वो अपनी कुछ मांग रखता है … वो एक पैसों से भरा बैग..और..दो परशूट मागता है…
और एकदम से जैसे ही उसे..नीचे एक रेगिस्तान दिखता है..
वो एक परशूट .. और पैसों का बैग लेकर कूद जाता है|
अब आपको ये बताना है कि जब उसे एक ही परशूट की जरुरत थी …
तो उसने दो परशूट क्यों मांगे होगे …. बताए….?
जवाब-टेररिस्ट चहाता था.. कि एयर होस्टेस को लगे.. की वो एक यात्री को…बंदी बनाकर लेके जाने वाला है …इससे वो उसको ख़राब पैराशूट नहीं देगी. और वो आसानी से भाग पाएगा।

10. पहेली-एक बार आप गाड़ी चला रहे होते है… और …अचानक से…
आपकी गाड़ी के सामने सड़क पर दो लोग आ जाते है..
इसमें से एक 70 साल का बुजुर्ग और दूसरा 5 साल का बच्चा …
तो आप बताओ आप किसे मरोगे।
जवाब-आपको तो ब्रेक मारनी है ना …।

11. पहेली-एक घर में ABCDEFGH ऐसी 8 भाई रहते है।
उसमे…,A – इस्त्री(IRON) कर रहा था।
B – कपडे धो रहा था।
C – शतरंज के खेल रहा था ।
D – नहा रहा था।
E – खाना खा रहा था।
F- पढ़ाई कर रहा था।
G- पेपर पढ़ रहा था।
प्रश्न : “H” क्या कर रहा होगा?
जवाब-“H” C के साथ शतरंज खेल रहा था ।

12. पहेली-रोहन ने सोहन से पूँछा
कि बताओ तुम्हारी जेब में क्या है ?
सोहन ने जवाब दिया कि मेरी जेब में कुछ है भी
और मेरी जेब में कुछ नहीं भी है।
बताओ यह कैसे हो सकता है?
जवाब-अगर जेब में छेद हो तो।

13. पहेली-एक शहर में 2 नाई हैएक के बाल एकदम
हीरो जैसे सेट है और दूसरे के बाल एकदम बेकार सेट है
तो आप किसके पास बाल कटाने जाओगे ?
जवाब-शहर में सिर्फ 2 ही नाई है,
इसलिये वो दोनों एक-दूसरे के बाल काटते होगे
तो दूसरे के बाल एकदम बेकार सेट है आपको उसके पास जाना चाहिये
क्योंकि पहले वाले नाई ने उसके बाल सही से नहीं काटे।

14. पहेली-एक बुजुर्ग ट्रेन में चढ़ा,उसे जगह नहीं मिली…
किंतु एक छोटी-सी बच्ची ने उनको अपनी सीट दे दी ।
बुजुर्ग–धन्यवाद बेटी, बेटी क्या नाम है तुम्हारा?
बच्ची – हिन्दी में बताऊ या मैथ्स में बताऊ ?
बुजुर्ग (उत्सुकता से)–चलो मैथ्स में बताओ…
बच्ची – “तीन माईनस ग्यारह दो ग्यारह”
जवाब-आशा, 3-11 211 (इससे इंग्लिश में अक्षर बताओ)।

15. पहेली-एक बार संख्या 9 ने 8 को थप्पड़ मारा,
8 रोने लगा… पूछा मुझे क्यों मारा..?
9 बोला… मैं बड़ा हूँ इसलिए मारा..
सुनते ही 8 ने 7 को मारा और 9 वाली बात दोहरा दी
7 ने 6 को..,6 ने 5 को..,
5 ने 4 को..,4 ने 3 को..,
3 ने 2 को..,2 ने 1 को..,
अब 1 किसको मारे
1 के निचे तो 0 था !
जवाब-1 ने उसे मारा नहीं,
बल्कि प्यार से उठाया और उसे अपनी बगल में
बैठा लिया जैसे ही बैठाया…
उसकी ताक़त 10 हो गयी..!और 9 की हालत खराब हो गयी।

Leave a Comment